Rashan Card list



राशन कार्ड में अपना नाम चेक करें.

🏠Home >> 🛠️Menu >> Chack Now >> Rashan Card List


मेरा राशन ऐप से नए सदस्य कैसे जोड़ें या हटायें?

  • मेरा राशन ऐप ने राशन कार्ड से संबंधित कार्यों को काफी आसान बना दिया है। अब आप घर बैठे ही अपने राशन कार्ड में नए सदस्य जोड़ सकते हैं या पुराने सदस्यों को हटा सकते हैं।

    नए सदस्य जोड़ने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारी की आवश्यकता होगी:

  • नए सदस्य का नाम
  • जन्मतिथि
  • संबंध (आपके साथ)
  • आधार कार्ड नंबर
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज (यदि कोई हो)

    नए सदस्य को जोड़ने के लिए आपको इन चरणों का पालन करना होगा:

  • ऐप खोलें: अपने मोबाइल फोन में मेरा राशन ऐप खोलें।
  • लॉगिन करें: अपने मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर से लॉगिन करें।
  • सदस्य प्रबंधन: ऐप में आपको 'सदस्य प्रबंधन' या 'परिवार विवरण' जैसा विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
  • नया सदस्य जोड़ें: यहां आपको 'नया सदस्य जोड़ें' का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • विवरण भरें: अब आपको नए सदस्य की सभी जानकारी भरनी होगी।
  • दस्तावेज अपलोड करें: आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • सबमिट करें: सारी जानकारी भरने के बाद 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
    • सबसे पहले NFSA की अधिकारिक वेबसाईट पर जाना है...
    • उसके बाद आपको राशन कार्ड पर क्लिक करके राशन कार्ड स्टेट पोर्टल को खोलना है...
    • उसके बाद अपना प्रदेश को सिलेक्ट करना है...प्रदेश पर क्लिक करते ही आप प्रदेश की अधिकारित राशन साईट पर पहुंच जायेंगे
    • उसके बाद आपको अपने जिले का चयन करना है..
    • फिर आपको जनपद पंचायत/नगर परिषद का चयन करना होगा..
    • फिर आपको गांव/वार्ड का चयन करना है..
    • उसमें अपना नाम या आईडी डालकर सर्च कर सकते है
    Important Links Link
    Download Mera Ration
    Download Ration /Add New Member / Remove Member
    All India List/Name
    MP Rashan List/Name
    Check Rashan Status
    SAMAGRA ID PRINT
    Official Site
    Join Telegram
    Join WhatsApp
    Disclamer

    योजना की स्पष्ट जानकारी एवं पुष्टि हेतु संबंधित विभाग से संपर्क करें. क्योकि हमें जो जानकारी प्राप्त हुई वह हमने आप तक पहुंचाई, आपको हुई किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए, हमारी बेवसाइट जबावदार नही रहेगी,...धन्यवाद

  • Next Post Previous Post