CM Ladli Bahna Aawas Yojana



मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना फार्म

🏠Home >> 🛠️Menu >> Apply Now >> Mukhya Mantri Ladli Bahna Awas Yojna


  • आवेदन प्रारंभः 17/09/2023
  • अंतिम तिथिः 05/10/2023
  • वह परिवार जो प्रधानमंत्री आवास योजना से बंचित रह गयें और पा्त्र होते हुए भी उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजाना का लाभ न मिल सका उन्हें मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना द्वारा आवास प्रदान करना योजना मुख्य उद्देश्य है...
  • प्रधानमंत्री आवस योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस एव पोर्टल पर पंजीकृत 3,78,662 परिवार जो कि भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर स्वतः अस्वीकृत हो गयें
  • भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर दर्ज होने से छुटे एवं चिन्हित 97,000 परिवार।
  • ऐसे परिवार जो सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नही है तथा उन्हें केन्द्र अथवा राज्य की किसी भी आवास योजना का लाभ प्राप्त नही हुआ है एवं संलग्न परिशिष्ट-एक अनुसार मापदण्ड पूरा करते है।
  1. आवेदक का पक्की छत वाले मकान है अथवा दो से अधिक कमरों वाले कच्चे मकानों में निवास करता हो ।
  2. मोटरयुक्त चोपहिया बाहन का स्वामी हो
  3. परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में हो
  4. आवेदक मासिक आय 12000 अथवा इससे अधिक हो
  5. परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता हो
  6. 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो।
  7. 5 एकड़ से अधिक असिंचित कृषि भूमि हो
  • अगर आपका नाम 2011 की आवास सूचि में नही है, तो भी आपको इसका लाभ प्राप्त होगा ।
  • आधार कार्ड
  • जॉब कार्ड नंबर (यदि हो तो)
  • समग्र आई डी
  • लाडली बहना पंजीयन क्रमांक
  • मोबाइल नंबर
  • बेंक खाता संख्या
  • आवेदन फार्म
  • योजना हेतु निर्धारित आवेदन फार्म जनपद पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराये जायेंगे..
  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ऐसे हितग्राही जो कंडिका-2 में निर्धारित पात्रता रखते है वे ग्राम पंचायत द्वारा प्रदाय किये गये आवेदन पत्र में सभी बिन्दुओं की जानकारी भरकर फार्म ग्राम पंचायत में जमा करायेंगे । सचिव/ग्राम रोजगार सहायक द्वारा उसे आवेदन की पावती दी जायेंगी
Important Links Link
PDF Form Download
PDF Form With AC Details Download
Ladli Bahna Status/print
SAMAGRA ID PRINT
KHASRA NAKSHA B1,
JOB CARD PRINT
Official Site
Join Telegram
Join WhatsApp
Disclamer

योजना की स्पष्ट जानकारी एवं पुष्टि हेतु संबंधित विभाग से संपर्क करें. क्योकि हमें जो जानकारी प्राप्त हुई वह हमने आप तक पहुंचाई, आपको हुई किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए, हमारी बेवसाइट जबावदार नही रहेगी,...धन्यवाद

Next Post Previous Post